Written by 10:43 am Coronavirus News Views: 1

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए COVID-19 मामले सामने आए, 681 की मौत

इटली में फिर से लगीं कई पाबंदियां, हर दिन आ रहे इतने हजार नए केस

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं.

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11,18043 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या  की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है. इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, अब तक 7,00087 लोग इस खतरनाक बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 62.61 फीसदी पर बरकरार है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.79 फीसदी हो गया है.

ICMR द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 19 जुलाई को कुल 2 लाख 56 हजार 39 टेस्ट हुए हैं, तो वहीं अब तक कुल 1,40,47,908 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. वहीं राज्यवार कोराना संक्रमण के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र कोविड-19 के मामलों में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 9518, आंध्रप्रदेश में 5041, तमिलनाडु में 4979, कर्नाटक में 4120 और पश्चिम बंगाल में 2278 नए मामले सामने आए हैं.

बात करें राज्यवार मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र यहां भी शीर्ष पर काबिज है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56 और उत्तर प्रदेश में 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close