Written by 10:10 am Political News Views: 1

शिवराज सिंह कैबिनेट का विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह कैबिनेट का विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

शपथ लेने वाले प्रमुख मंत्रियों में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह और विश्‍वास सारंग शामिल हैं.सिंधिया खेमे से मंत्री पद की शपथ लेने वालेां में इमरती देवी, प्रमुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हैं.

सिंधिया खेमे से मंत्री पद की शपथ लेने वालेां में इमरती देवी, प्रमुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हैं. मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल लाल जी टंडन के अस्‍वस्‍थ होने के कारण यूपी की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल पद का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था. उन्‍होंने नए मंत्रियों को शपथ ली. मंत्रिमंडल के आज के इस विस्‍तार के साथ शिवराज सिंह कैबिनेट में मंत्रियों की संख्‍या 33 हो गई है. शिवराज सिंह चौहान के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने के समय उनके साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी.

गुरुवार को जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, मल्‍हारगढ़, बिसाहू लाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, एंदल सिंह कंसाना, विजेंद्र प्रताप सिंह, विश्‍वास सारंग, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पटेल,ओपी सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, राज्‍यवर्धन सिंह दत्‍तीगांव, शामिल हैं. इन सभी ने कैबिनेट मंत्री केे रूप में शपथ ली है.इनके अलावा भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखिलावन पटेल, राम‍किशोर कांवरे, बृजेंद्र सिंह यादव, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओपी भदौरिया ने भी राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली है.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close