Written by 10:04 am Education Views: 5

दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 94.39 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 94.39 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

दिल्ली में इस साल CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं.

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई बोर्ड ने आखिरकार 12वीं क्लास के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. दिल्ली में इस साल CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र ने 94.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए और दिल्ली ईस्ट ने 94.24 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है.

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया गया है. रिजल्ट से जुड़ी अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.

किस जोन के छात्र ज्यादा हुए सफल

त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा छात्र 97.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं इसके बाद बंगलोर जोन से 97.05, चेन्नई से 96.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं.,

CBSE Board Results 2020: इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

 

(Visited 5 times, 1 visits today)
Close