Written by 7:15 am Delhi Views: 2

अप्रैल से अब तक के आंकड़े देते हुए केजरीवाल सरकार ने एमसीडी से बुलडोजर संचालन पर रिपोर्ट मांगी

दिल्ली सरकार

देश की राजधानी के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की निरंतर कार्रवाई से नीति तेज हो गई थी। जहां भारतीय जनता पार्टी अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर के इस्तेमाल को जायज ठहराती है, वहीं दिल्ली सरकार इसका विरोध करती है. इस बीच, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुलडोजर के संचालन पर तीन नगर निकायों (दक्षिण, पूर्व और उत्तर) से एक रिपोर्ट प्राप्त की है।

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, 1 अप्रैल से दिल्ली की तीनों नगर निगम एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें बुलडोजिंग और अवैध इमारतों को गिराए जाने की जानकारी मांगी गई है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने साफ कर दिया है कि तीनों स्थानीय एजेंसियां ​​एक अप्रैल से देश का सारा डेटा अपने पास रखेगी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बुलडोजर हमले और अवैध निर्माण को लेकर कहा था कि मैंने अपने सांसदों से कहा था कि आप जेल जाएं तो भी डरें नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से अपना बचाव करना होगा.

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर साफ कर दिया कि वह भी हमलों के खिलाफ हैं, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी जिस तरह से कारोबार करती है वह पूरी तरह से असहनीय है, 40 साल जीने वालों के कागज नहीं देखे जाते, हां, वे मिटा देंगे

कॉरपोरेट बुलडोजर के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए सोमवार को सांसदों और पार्टी नेताओं की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली में 63,000 लोगों के घरों और व्यवसायों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा विनाश होगा।

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close