Written by 10:48 am Business Views: 13

यात्रियों के लिए बड़ी खबर, Spicejet को मिली अनुमति, अमेरिका तक भरेगी उड़ान

भारत और नेपाल  ने दोनों देशों के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है. फ़िलहाल प्रतिदिन दोनों तरफ़ से एक फ़्लाइट ही चलेगी........

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को भारत से ब्रिटेन  के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल गयी है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी. बता दें कि स्पाइसजेट कंपनी को भारत की अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिल चुका है.

कंपनी ने कहा कि द्विपक्षीय हवाई यातायात सेवा समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन की सरकार ने zस्पाइसजेट को ‘भारत-ब्रिटेन’ वायुमार्ग पर सेवा शुरू करने की अनुमति दी थी. बताते चलें कि हवाई सेवा समझौता एक द्विपक्षीय समझौता होता है जो दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति देता है.

स्पाइसजेट को यह अनुमति ऐसे समय में मिली है जब कोरोना वायरस  के चलते देशभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों  पर 22 मार्च से पाबंदी है. मौजूदा समय में केवल सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों का परिचालन कर रही है.

(Visited 13 times, 1 visits today)
Close