Written by 9:41 am Education Views: 1

हरियाणा में बुधवार से खुलेंगे तीसरी से पांचवीं क्लास तक के लिए स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू, कोचिंग संस्थान समेत इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

हरियाणा सरकार ने बुधवार से कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के लिए राज्‍य के सरकारी और निजी प्राइमरी स्‍कूल खोलने के आदेश जारी किए है. कोरोना महामारी के चलते यह स्‍कूल पिछले करीब एक साल से बंद है. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्‍कूल फिलहाल, सुबह 10 बजे से दोपहर ड़ढे बजे तक चलेंगे.

हालांकि स्‍टूडेंट यदि ऑनलाइन क्‍लास चाहेंगे ये क्‍लास भी उनके लिए जारी रखी जाएंगी.स्‍कूल फिर से खोलने के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी ऐहतियातों मसलन, स्‍टूडेंट्स के बीच फिजिकल डिस्‍टेंसिंग और तापमान की जांच करने का पालन किया जाएगा.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close